इलाज में बच्चे की मौत के बाद दो कथित डॉक्टर गिरफ्तार

कथित डॉक्टरों ने बचने के उद्देश्य से मौत के बाद भी मरीज कों रेफर कर दिया था

कौशाम्बी: चरवा थाना के सिरियावा कला निवासी वादी मुकदमा राम आसरे पुत्र लल्लू राम द्वारा 16 मार्च को थाना में सूचना दी गयी कि मेरे लड़के दिव्यांशु उम्र 05 वर्ष का बिना किसी सीनियर डाक्टर के लापरवाही पूर्वक उपचार किया गया जिससे उपचार के दौरान दिव्यांशु की मृत्यु हो गयी तहरीर के आधार पर थाना चरवा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ तत्पश्चात 25 मई को थाना चरवा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों विकास कुमार वा विशेष कुमार पुत्रगण विनोद कुमार निवासी ग्राम पतेरिया मजरा सिकन्दरपुर आइमा थाना चरवा को पानी टंकी काजू तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने अनमोल हास्पिटल के नाम से चरवा मनौरी रोड पर अस्पताल खोल रखा है जो मेरे भाई संजय कुमार के नाम से पंजीकृत है । हम लोग जनता में अपने आप को डाक्टर प्रचारित करे है जबकि हम लोगो के पास कोई चिकित्सक की डिग्री नही है 16 मार्च को दिव्यांशू को इलाज के लिये मेरे अस्पताल में भर्ती किया गया था और डाक्टर समय से नहीं आ पाये इसलिए हम लोगों ने पैसों के लालच में उसके दाहिने पैर का आपरेशन करके राड निकाल रहे थे कि इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गयी परन्तु कथित डॉक्टरों ने बचने के उद्देश्य से मौत के बाद भी मरीज कों रेफर कर दिया था।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!