मंझनपुर ब्लॉक सभागार में “एक राष्ट्र एक चुनाव” के निमित्त सम्पन्न हुई बैठक

 

कौशांबी…विधानसभा मंझनपुर के ब्लॉक मंझनपुर सभागार में वन नेशन वन इलेक्शन के निमित्त प्रबुद्ध समागम सम्मेलन को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर व निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने संबोधित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने संबोधित किया कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश की आवश्यकता है साल के 12 महीने चुनाव होते रहते हैं हर प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री चुनाव प्रचार करते हैं इससे विकास कार्य थम जाते हैं। हर महीने आचार संहिता लगने से जनकल्याणकारी योजनाएं भी प्रभावित होती हैं।वन नेशन वन इलेक्शन से संबंधित तमाम बातों को विस्तार से बताया। इसी क्रम में निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने संबोधित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने इस योजना पर काम करना शुरू किया था अब समय आ गया है कि हम सभी उनके इस सपने को साकार करें एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए बहुत आवश्यक है एक राष्ट्रीय चुनाव कराने से न केवल देश पर चुनाव का आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि जब एक साथ चुनाव होंगे तो नवगठित सरकार को 5 वर्ष तक निरंतर विकास कार्य करने का पर्याप्त समय मिलेगा ऐसी तमाम बातों को बताया गया ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी,जिला महामंत्री संजय जायसवाल,जिला मंत्री दिनेश पाण्डेय,कार्यक्रम संयोजक नीतू कनौजिया,नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंझनपुर हुबलाल दिवाकर, सहित सम्मानित व्यापारीगण,सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!