फैमिली आईडी बनाने के लिए जनपद के सभी विकास खण्ड/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत परिषदों में दिनांक 24 मई 2025 को कैम्पों का किया जायेंगा आयोजन

कौशाम्बी : जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नही है और अभी तक फैमिली आईडी के लिये आवेदन नही किया गया है, दिनांक 24.05.2025 को जनपद के सभी विकास खण्डों/नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायत परिषदों में कैम्पों का आयोजन किया जा जायेंगा। कैम्प में परिवार का कोई भी सदस्य परिवार के सभी सदस्यों का आधार नम्बर एवं आधार से जुडा मोबाईल लेकर सम्बन्धित कैम्प में पहुॅचकर फैमिली आईडी बनवा सकते है। साथ ही http://familyid.up.gov.in पोर्टल पर जा कर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर फैमिली आईडी बनवा सकतें है। उन्हांने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षम करने के लिये परिवार आईडी योजना लागू कर रही है। फैमिली आईडी के तहत सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी, राज्य की परिवार इकाईयों का एक लाइव व्यापक डेटा बेस स्थापित करेगी, जिसका उपयोग राज्य में प्रत्येक पात्र घर को लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिये किया जा सकता है। फैमिली आईडी सरकार से लाभ प्राप्त करने के लिये एक बहुत शक्तिशाली निर्माण साबित हो सकता है। फैमिली आईडी लाभार्थी पहचान के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं के सक्रिय वितरण को सक्षम करेगा और नागरिकों की सरकारी प्रणालियों तक पहुच में सुधार करेगा। फैमिली आईडी योजना राज्य में सभी परिवारों की एक व्यापक दृष्यता प्रदान करेगी, जो बदले में उन व्यक्तियों को याजनायें/सेवायें प्रदान करने में मदद करेगी, जो पात्र है, लेकिन लाभ से वंचित है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!