डीएम ने रूट डायवर्जन स्थलों पर पहुॅचकर वस्तुस्थिति का लिया जायजा

 

कौशांबी…जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित कानपुर एवं चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों को निकालने/पास कराने के लिए किये गये रूट जायवर्जन स्थलों पर पहुॅचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले एवं वापस आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने श्रृद्धालुओं एवं उनके वाहनों को रूकने के लिए बनाए गए आकस्मिक वाहन पार्किंग स्थलों पर पहॅुचकर किये गये आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!