जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 व वीवीपैट वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण

कौशाम्बी : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई0वी0एम0/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांने ई0वी0एम0 के रख-रखाव, रजिस्टर तथा गेट पर सील लॉकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी में तैनात गार्डो आदि से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दियें। उन्होंने सी0सी0 टीवी कैमरा में विगत दिवसो की रिकॉर्डिंग की चेकिंग, फायर सेफ्टी उपकरण की वैलेडिटी तिथि आदि बिंदुओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति पंजिका को चेक करते हुए निर्देशित किया कि ड्यूटीरत सुरक्षाकर्मी पूरी जिम्मेदारी व मुस्तैदी के साथ देख-रेख करें। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!