आंधी पानी ने मचाई आफत,सड़को वा घर पर गिरे पेड़, उखड़े बिजली के खंभे

 

*दीवार गिरने से दो लोग गंभीर घायल ऑटो ई रिक्शा बाइक क्षतिग्रस्त पशु भी मरे*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज और उसके आसपास देर रात आई आंधी और बारिश ने आफत मचा दी है,आंधी और बारिश सैकड़ों बड़े बड़े विशालकाय पेड़ उखड़कर गिर गए है,वही तमाम बिजली के खंभे उखड़कर सड़कों पर गिर गए है,पेड़ गिरने से कई लोग घायल हो गए है

जानकारी के अनुसार उर्मिला उम्र 50 वर्ष पत्नी मूलचंद तिवारी निवासी अशवा के घर की छत गिर जाने से उर्मिला मलवे में दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया वही डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है वहीं पांडेय मऊ के रहने वाले रामू पुत्र रामसुरेमन दीवार गिर जाने से दब गए जिससे गंभीर रूप से चोट आ गई और वहीं तीरथ पुत्र सतीश कुमार की भैंस पेड़ से दब जाने से मौत हो गई है

मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के पट्टीपरवेजा बाद बड़ागांव में राकेश कुमार पुत्र अमृत लाल की बहन की कल सगाई थी और पेड़ गिर जाने से रिश्तेदारों की तीन बाइक व ई रिक्शा और ऑल्टो वाहन दब गए जिससे लाखों का नुकसान हो गया वही धर्मेंद्र पुत्र अशर्फी लाल व हीरालाल पुत्र मुंदर व हरिलाल पुत्र बग़गड़ और इब्राहिम का पेड़ गिर जाने से घर की दीवार व घर गिर गया है जिससे लाखों रुपए तक नुकसान हो गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!