कौशाम्बी- 294 खंभे टूटे, 60 गांवों की बिजली गुल 

भरवारी:  मंगलवार की रात आए चक्रवाती तूफान से 294 खंभे टूट गए। इससे में नगर पालिका क्षेत्र के न्यू भरवारी, भरवारी व बालकमऊ पॉवर हाउस की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। बिजली न मिलने पानी की किल्लत बढ़ गई है। बुधवार सुबह लोग दैनिक क्रिया के लिए परेशान दिखे। बिजली विभाग के जिम्मेदारों के मुताबिक आपूर्ति बृहस्पतिवार की देर शाम तक बहाल होने की उम्मीद है।

मंगलवार आधी रात के बाद तेज आंधी से वर्षों पुराने दरख्त जड़ से उखड़कर गिर गए। विद्युत पोल भी तूफान का झोंका बर्दाश्त नहीं कर सके। इससे न्यू भरवारी व भरवारी में करीब 250 व बालकमऊ में करीब 44 विद्युत पोल टूटे हैं। विद्युत पोल टूटने की वजह से बिसारा, परसरा,दशरथपुर,पत्तिपवेजाबाद, नियामतपुर, रामपुर सुहेला, असवा सहित लगभग साठ गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।तूफान की वजह से बिसारा में छह पोल टूट गए,रामपुर सुहेला गांव में करीब 50 पोल टूट गए हैं। यही हाल अर्जलीपुर, मसीपुर व नेवारी आदि गांव का है। बिजली गुल होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न मिलने से लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है

एसडीओ भरवारी केसी यादव के निर्देश पर प्रभावित गांवों की बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए जेई ने टीम लगा दी है। लाइनमैन आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं, लेकिन भरवारी कस्बे को छोड़कर गांवों की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो सका। वही बालकमऊ पॉवर हाउस के जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल करवा ली जाएगी, पचास फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है l

Leave a Comment

error: Content is protected !!