डीएफसी रेलवे लाइन में ट्रेन से कटकर वृद्ध की हुई मौत, ईलाज के लिए घर से निकला था वृद्ध 

भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड दो राजा सुहेलदेव नगर के परसरा चौराहे से रसूलपुर गिरसा की तरफ डीएफसी रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई जिसमें ट्रेन से कटकर पचपन वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची सिंघिया चौकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच में जुट गई l

वॉर्ड दो के परसरा चौराहे के पास से गुजरी डीएफसी रेलवे लाइन में करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर गांव निवासी राम स्वरूप (55) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना सुबह 11.30 बजे की है। पुलिस ने मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से की। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भतीजे मन्नी ने बताया कि उनके चाचा कई वर्षों से दमा से पीड़ित थे। वह नियमित रूप से अपनी पत्नी के साथ दवा लेने जाते थे। मंगलवार सुबह भी वह चाय-नाश्ता करने के बाद अकेले दवा लेने निकले थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। मृतक के चार बेटे और तीन बेटियां हैं।

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि चौकी प्रभारी सिंघिया अतुल रंजन तिवारी को जांच के लिए भेजा था, उन्होंने बताया कि मृतक वृद्ध का इलाज कमला नेहरू अस्पताल प्रयागराज से ईलाज चल रहा था, सुबह घर से दवा लेने के लिए अकेले निकले थे, ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी l

Leave a Comment

error: Content is protected !!