गोंडा: पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 1लाख का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर

कब्जे से 01 अज्ञात मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट), 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस बरामद

गोंडा:  अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उमरीबेगमगंज, थाना खोड़ारे पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास 01 लाख का इनामिया शातिर बदमाश- सोनू पासी उर्फ भूरे पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर थाना कर्नलगंज, जनपद गोण्डा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ ।, उसके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (बिना नम्बर प्लेट), 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 24/25.04.2025 की रात्रि समय लगभग 02:30 बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन पुत्र पाटनदीन निवासी पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा रही थी। चोरी की घटना के दौरान घर के एक सदस्य के जग जाने एवं बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में बदमाशों द्वारा उसको गोली मार कर दी गयी थी । वादी देवीदीन की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया । दिनांक 08/09.05.2025 की रात्रि को एसओजी/ सर्विलांस तथा थाना उमरीबेगमगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन बदमाशों 01. बृजेश उर्फ छोटू पासी, 02. पल्लू पासी व 03. नानमुन्ना लोध को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तथा उक्त घटना में वाछिंत अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर उ0प्र0 द्वारा  रूपये 1,00,000/-(एक लाख रूपये) का पुरस्कार घोषित किया गया था।

दिनांक 19/20.05.2025 की रात्रि थाना उमरीबेगमगंज, थाना खोड़ारे व एस0ओ0जी की संयुक्त पुलिस टीम अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में रवाना थी कि सूचना प्राप्त हुई की उक्त मुकदमें के वांछित अभियुक्त सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ मोटरसाईकिल से आ रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास शातिर बदमाश को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें बदमाश द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । जिसमें 01 गोली प्रभारी निरीक्षक थाना उमरीबेगमगंज के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश- 01. सोनू पासी उर्फ भूरे पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर थाना कर्नलगंज, जनपद गोण्डा को गोली लगी ,जिससे वह घायल हो गया । जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी । बदमाश के कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (बिना नम्बर प्लेट), 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय खोका कारतूस, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. सोनू पासी उर्फ भूरे पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर थाना कर्नलगंज, जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग-

  1. मु0अ0सं0-95/25, धारा 331(8),331(4),310(2),310(3),317(3) व 109, 3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0-112/25, धारा 109, 351(3), 352 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा ।

बरामदगी-

  1. 01 अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (बिना नम्बर प्लेट),
  2. 01 अदद अवैध पिस्टल मय खोखा कारतूस।
  3. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस।

Leave a Comment

error: Content is protected !!