महेवाघाट पुलिस की सतर्कता से 48 घंटे में मिला लापता युवक, परिजनों की आंखों में लौट आई रौशनी

कौशाम्बी: महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक की गुमशुदगी से चिंतित परिजनों को वह राहत तब मिली, जब पुलिस ने उसे महज 48 घंटे में सकुशल बरामद कर सुरक्षित घर पहुंचा दिया। यह कामयाबी पुलिस की तेज कार्रवाई, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक बनी।

मामला क्या था?

ग्राम शाहपुर निवासी मदनदत्त द्विवेदी ने 16 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका पुत्र लवकुश द्विवेदी उम्र 25 वर्ष अचानक लापता हो गया है। इस सूचना के बाद महेवाघाट थाना पुलिस ने बिना देर किए गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

पढ़िए पुलिस ने कैसे युवक को बरामद किया?

एसपी कौशांबी  राजेश कुमार के निर्देश पर  थाना महेवाघाट प्रभारी भानु प्रताप सिंह और उनकी टीम ने मोबाइल सर्विलांस, संभावित ठिकानों पर लोगों से पूछताछ के जरिए युवक को सकुशल बरामद किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!