जालौन के युवक ने साड़ी के फंदे से लगाई फांसी हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

भरवारी/कौशाम्बी :  कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के गौरा रोड स्थित इंटरमीडिएट कालेज के बगल में स्थित मकान में किराए पर रह रहे युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर उसी में लटकर अपनी जान दे दी, सुबह बड़े भाई ने देखा तो दंग रह गया l मृतक किराए का कमरा लेकर भरवारी के गौरा में रहता था और फुल्की बेच कर जीविकोपार्जन करता था घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है।

वॉर्ड 16 देहदानी राजेंद्र प्रसाद नगर के गौरा रोड स्थित भगवती प्रसाद साहू के मकान में किराए पर रह रहे जगनपुर थाना धौरपुर जनपद जालौन निवासी अजीत मौर्य व दिनेश मौर्य पुतगण रामेश्वर दोनों भाई कस्बे में रहकर फुल्की का ठेला लगाते थे, रविवार की सुबह बड़ा भाई दिनेश किसी काम से बाजार की तरफ गए थे, जब वापस लौटे तो देखा छोटा भाई अजीत मौर्य उम्र लगभग 22 वर्ष ने साड़ी के फंदे में लटकर जान दे दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम को भेज कर, घटना की जांच में जुटी l

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि युवक फुल्की बेचता था, आत्महत्या क्यों की है, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही जो भी तथ्य सामने आएंगे व पीएम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी l

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!