कौशांबी में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सख्त तेवर में दिखे डीएम और एसपी, जनसुनवाई में तत्काल कार्रवाई के निर्देश

जिले में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगण चायल में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी  मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आम जनता की समस्याएं सुनते हुए सक्रिय और सख्त रूप में नजर आए।

जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए डीएम व एसपी ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया, जिससे लोगों में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला।

राजेश कुमार एवं  मधुसूदन हुल्गी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही या टालमटोल किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष प्रकरणों की संयुक्त टीम बनाकर त्वरित, निष्पक्ष एवं न्यायोचित जांच की जाए तथा समयबद्ध ढंग से विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

समाधान दिवस पर जनभागीदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही का मजबूत संदेश दिया गया, जो शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!