कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आई0जी0आर0एस0 सेल का गठन किया गया, जो लगातार निस्तारित सदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करता हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा दिनांक 23.04.2025 से 16.05.2025 के मध्य कुल 220 निस्तारित संदर्भो के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये। जिसमे से 69 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। उप जिलाधिकारी चायल के 09, उप जिलाधिकारी सिराथू के 07, उप जिलाधिकारी मंझनपुर के 03, तहसीलदार मंझनपुर के 02, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 02, जिला कार्यक्रम अधिकारी का 01, प्रभागीय वन अधिकारी का 01, जिला पंचायतराज अधिकारी के 03, अधिशासी अभियंता विद्युत का 01, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के 02, एल0डी0एम0 का 01, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 03, मुख्य चिकित्साधिकारी के 02, खान निरीक्षक का 01, परियोजना अधिकारी के 02, खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज का 01, खण्ड विकास अधिकारी चायल का 01, खण्ड विकास अधिकारी नेवादा के 03, बाल विकास परियोजना अधिकारी मूरतगंज का 01, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर का 01, अधिशासी अधिकारी पूरब पश्चिम शरीरा का 01, अधिशासी अधिकारी भरवारी का 01, अधिशासी अधिकारी चरवा का 01, चकबंदी अधिकारी चायल के 02, क्षेत्राधिकारी चायल का 01, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर का 01, क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी का 01, थानाध्यक्ष महेवाघाट का 01, थानाध्यक्ष सरॉय अकिल के 02, थानाध्यक्ष करारी का 01, थानाध्यक्ष मंझनपुर का 02 थानाध्यक्ष चरवा का 01, थानाध्यक्ष कोखराज का 02, थानाध्यक्ष कड़ाधाम का 01, एवं थानाध्यक्ष सैनी का 01संदर्भो में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग/कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किये एवं बिना स्पॉट मेमो के आई0जी0आर0एस0 का निस्तारण कदापि न किया जाय।