कौशांबी मे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने आयोजित की शोक सभा, पत्रकार नरेंद्र यादव की पत्नी को दी श्रद्धांजलि

कौशांबी: आज मंझनपुर ब्लॉक परिसर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कौशांबी इकाई द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र यादव की पत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने हेतु आयोजित की गई थी। सभा में जिले के विभिन्न इलाकों से आए पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नरेंद्र यादव और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता की दुनिया में साथ काम करने वाले साथी एक परिवार की तरह होते हैं और किसी एक सदस्य के दुख में पूरा समुदाय सहभागी होता है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान हो। कार्यक्रम में जिले के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पदाधिकारी और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे। सभा का समापन शांति और सद्भाव की प्रार्थना के साथ किया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!