राहगीरों ने बटोरे रुपये, कोखराज कोतवाली के समीप हाईवे पर देर रात हुई घटना
भरवारी/ कौशाम्बी: कोखराज कोतवाली के समीप हाईवे स्थित जायसवाल ढाबा के पास बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बदमाशों ने खड़ी टूरिस्ट बस में बैठे जीरा कारोबारी के लाखों रुपयों से भरे दो बैग लूट लिए। व्यापारी और स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो वे नोटों से भरा एक बैग फेंककर भाग निकले। बैग से उड़े पांच-पांच सौ के नोट बटोरने के लिए राहगीर जुट गए। चर्चा है कि लूटे गए बैग में एक करोड़ से अधिक के नोट थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक उनका सुराग नहीं मिला।
वाराणसी से टूरिस्ट बस पर सवार होकर यात्री बृहस्पतिवार की शाम हरेकली जानी है यह गाड़ी में गुजरात रहने वाले जोश कारोबारी भावेश के भी सवार थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बस कोखराज स्थित जायसवाल ढाबा पर रुकी थी। अन्य यात्रियों के साथ वह भी खाना खाने के लिए नीचे उतरे थे। इस बीच बस में दो युवक कुछ देर बाद उनके रुपयों से भरे दो बैग लेकर नीचे उतरे। यह देख भावेश शोर मचाकर उनके पीछे दौड़े तो दोनों बदमाश भागने लगे। मामला गड़बड़ देख कुछ स्थानीय लोगों ने भी बदमाशों को ललकारते हुए उनका पीछा किया तो वे रुपयों से भरा एक बैग फेंककर लोगों की आंखों से ओझल हो गए। हाईवे पर फेंके गए बैग अचानक खुला तो पांच-पांच सौ के नोट बिखरकर उड़ने लगे। यह देख घटना के बाद वहां जुटे लोग और राहगीर बटोरने लगे। सूचना पर पहुंची नोट पुलिस ने लोगों को फटकार वहां से हटाया और व्यापारी से घटना के बारे जानकारी ली। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस भुक्तभोगी कारोबारी भावेश को थाने ले जाकर गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि दो बैगों में व्यापारी के पास एक करोड़ से ज्यादा रुपये थे। पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि बैग लेकर भागने वाले तो बदमाश दो थे, हो सकता है कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया हो। संख्या छह से अधिक हो सकती है। गए बैग में कितने रुपये थे, कितने बचे, इस बारे में कारोबारी और पुलिस चुप्पी साधे रहे।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, प्राधिक जांच में करीब पांच लाख रुपये लूटने की बात सामने आ रही है। कारोबारी से पूछताछ व जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा दी गई बाइट
थाना कोखराज पुलिस को एक व्यापारी के बैग को लेकर भागने का प्रयास करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर प्रकरण की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि एक व्यापारी बस के माध्यम से प्रयागराज से दिल्ली जा रहे थे तभी थाना कोखराज क्षेत्रान्तर्गत जायसवाल ढ़ाबे के पास बस रुकी थी, उसी दौरान बस में बैठा एक यात्री, व्यापारी के बैग को लेकर भागने की कोशिश करने लगा तभी वह अचानक सीढ़ी से फिसलकर गिर गया जिससे बैग में रखे पैसे बिखर गए एवं वह व्यक्ति बैग छोड़कर भाग गया। वहां पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा पैसों को उठाकर व्यापारी को वापस दे दिए गए हैं। भागे युवक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।