प्रयागराज: मुखबिर की सूचना प्राप्त पर कोर्टयार्ड रेस्टोरेंट में हुक्काबार संचालित हो रहा है । इस सूचना पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने कोर्टयार्ड रेस्टोरेंट पहुंचकर अचानक दबिश दी तो 11 अदद मय 12 पाइप व 7 चिलम के तथा 12 खुले हुए तम्बाकू फ्लेवर के पैकेट आदि प्राप्त हुए तथा मौके से 2 नफर अभियुक्तों आलोक जायसवाल पुत्र अनूप कुमार श्रीवास्तव निवासी देवघाट थाना एयरपोर्ट उम्र 21 वर्ष व आयुष सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पीपल गांव थाना एयरपोर्ट उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
