*कौशाम्बी।* दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में भारत स्काउट और गाइड कौशांबी के तत्वावधान में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में स्काउट और गाइड का जनपद स्तरीय पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आयुक्त स्काउट प्रधानाचार्य दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम आरंभ से पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया जिला स्काउट मास्टर अभय सिंह ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से बच्चो को शैक्षिक, नैतिक, शारीरिक, मानसिक आदि का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही स्काउट गाइड सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं स्काउट गाइड अनुशासन भाईचारा व बाहरी जीवन जीने की एक कला है। और तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट गाइड को नौकरी में वरीयता मिलती हैं। शिविर में प्रशिक्षक के रूप श्याम बाबू यादव जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अभय सिंह जिला स्काउट मास्टर, प्रेम लता वर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, मनीष कुमार स्काउट मास्टर, नम्रता विश्वकर्मा गाइड कैप्टन, तनु अग्रहरी गाइड कैप्टन रहे। स्काउट गाइड को ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत,प्रार्थना, टोली का गठन, शैल्यूट, बायां हाथ मिलाना आदि के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू यादव द्वारा किया गया l