भरवारी कस्बे में 2 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा, 10 घरेलू कनेक्शन कमर्शियल किए, एक लाख की हुई वसूली
भरवारी/ कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी, सरायकील व करवा में सोमवार को चायल विद्युत विभाग की डिविजनल टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।
विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सैकड़ों घरों में बिजली बिल, मीटर रीडिंग, केबल और ओवरलोड की जांच की। छापेमारी में अधिशासी अभियंता चायल रामहित,भरवारी विद्युत सब स्टेशन के एसडीओ केएल यादव,जेई एनएल यादव, महगांव के जेई उमेश चंद्र और मूरतगंज के जेई अजीत जायसवाल ,परिवर्तन दल, सहायक अभियंता मीटर श्रीकांत सिंह सहित सभी संविदा कर्मचारियों शामिल थे।
कार्रवाई पुरानी बाजार मोहल्ले में रेलवे क्रॉसिंग से शुरू होकर पुरानी बाजार मस्जिद तक की गई। जेई एन.एल यादव ने बताया कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। एक लाख से अधिक बकाया होने के कारण दो कनेक्शन काटे गए।विभाग ने 10 घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल श्रेणी में बदला। साथ ही 12 ग्रामीण कनेक्शन को टाउन की सप्लाई से जोड़ा गया। इस दौरान बकायेदारों से एक लाख रुपये की वसूली भी की गई। इस कार्यवाही में सरायकील, चरवा व भरवारी बाजार में कुल 240 कनेक्सन चेक किए गए जिसमें 65 कनेक्शन धारियों की बिजली काटी गई वही धारा 135 विद्युत चोरी मे 18 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ किया गए l इस दौरान सामान्य से स्मार्ट मीटर में 25 कनेक्शन धारियों के मीटर बदला बदला गए l घरेलू से वाणिज्यिक विद्या में 39 कनेक्सन परिवर्तित किए गए l कनेक्सन कल भार के लेकर अधिक भार का उपभोग करने वाले कनेक्सन धारियों का भार वृद्धि 31 कनेक्सन धारियों का बदला गया वही इस दौरान कुल 4.24 लाख रुपए राजस्व की वसूली की गई l