अर्बन केंद्र सईगंज द्वारा भरवारी में आउटरीच(स्वास्थ्य) कैंप लगाया गया

भरवारी (कौशांबी): नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 17 सरजूदास नगर में स्वास्थ्य केन्द्र साईंगंज भरवारी द्वारा आउटरीच (स्वास्थ्य) कैंप लगाया गया। भरवारी नगर स्थित वॉर्ड न० 17 सरजूदास नगर के सरला देवी के आंगनवाड़ी केंद्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सईगंज डॉक्टर ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को रोगों के प्रति जानकारी दी। इस दौरान डॉक्टर प्रीतीश शर्मा व डॉक्टर सुची गुप्ता ने आउटरीच कैप में मरीजों को स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने की टिप्स दी और मरीजों को बताया कि आप लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें अपने पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य केंद्र में 167 मरिज उपस्थित रहे जिन लोगों को शुगर और बीपी की जांच हुई जांच के दौरान कप में आए हुए मरीजों को मुफ्त दवा दी गई । इस दौरान फार्मासिस्ट डॉ प्रितिश शर्मा, डॉक्टर सूची गुप्ता संदीप कुमार यादव, एलटी नीरज त्रिपाठी, सोमा देवी, राजेश कुमार व हर्षित कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे l

Leave a Comment

error: Content is protected !!