प्रयागराज: बदमाशों ने अधिवक्ता को सरेआम मारी गोली, हत्या के प्रयास से इलाके में सनसनी

प्रयागराज : कोर्ट जा रहे अधिवक्ता को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी. इससे अधिवक्ता रोड किनारे गिरकर तड़पने लगा. राहगीरों ने अधिवक्ता का वीडियो बना लिया. इसमें घायल वकील आरोपी का नाम बताता नजर आ रहा है. करीब 20 मिनट तक अधिवक्ता तड़पता रहा. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल अधिवक्ता को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. वकील की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है|

घटना शनिवार की दोपहर दादौली नहर के पास हुई. पुलिस के अनुसार बाइक सवार 2 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बाइक सवार अधिवक्ता को रुकवा कर गोली मारी. बेहोश होने से पहले वकील ने आरोपी का नाम भी बताया. यह भी बताया कि आरोपी उनका पड़ोसी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल अधिवक्ता कचहरी में जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करता है|

 पेशे से अधिवक्ता मान सिंह मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया के पूरा गांव के रहने वाले हैं. पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर उनका पड़ोसी अनिल से विवाद चल रहा है. अनिल भी वकील है. वीडियो बना रहे राहगीरों ने मान सिंह से पूछा कि आपको किसने गोली मारी है?, इस पर वकील ने पहले तो कहा पता नहीं|

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शनिवार की दोपहर 12.30 बजे थाना सोरांव पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर किसी व्यक्ति को गोली मारी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची. मैंने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच में यह पता चला कि घायल व्यक्ति अधिवक्ता हैं. उन्हें दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी. घायल ने दो संदिग्धों के नाम बताए हैं. वे उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं. जमीन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस जानकारी कर रही है. परिजनों की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा|

Leave a Comment

error: Content is protected !!