जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कौशाम्बी:  जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कारागार में महिला कैदियों के आवासन कक्ष एवं रसोई आदि को देखा।

जिलाधिकारी ने बंदियों से वार्ता कर वहॉ पर मिलने वाली सुविधाओं व समस्याओं आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए एवं जेल परिसर में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहें। उन्होंने जिला कारागार में निरूद्ध महिला कैदियों तथा उनके साथ रह रहें बच्चों से मिलकर उनके रहन-सहन, खान-पान सहित समस्त प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में भी बातचीत की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!