अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन ने किया जनपद कौशाम्बी भ्रमण

 

कौशाम्बी….वृहस्पतिवार को जनपद कौशाम्बी में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन, प्रयागराज द्वारा जनपद कौशाम्बी का भ्रमण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक के
पुलिस कार्यालय आगमन पर को सम्मान गार्द द्वारा सलामी दी गई एवं पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान प्रकट किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक
द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं जनपद में सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत माफ़ियाओं,सक्रिय अपराधियों, लुटेरों आदि पर नकेल कसने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, आगामी तिथियों में आने वाली जेटीसी व आरटीसी के रिक्रूट्स के सम्बन्ध में की गई तैयारियों की समीक्षा की गयी, रात्रि गश्त, बैंकों की चेकिंग के बारे में कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने, नियमित रूप से जनसुनवाई करने व जनसुनवाई में आए हुए प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कहा गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!