बैठक में डायट मेण्टर मूरतगंज के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश
कौशाम्बी : बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी ई0ओ0 एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी विद्यालय कायाकल्प से वंचित न रह जाय, जो भी कार्य विद्यालयों में शेष रह गये हैं, उन्हें एक माह के अन्दर अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। उन्हांने कहा कि अपार इन्रोलमेन्ट का कार्य 70 प्रतिशत से नीचे न हो। उन्होंने कहा कि निःशुल्क किताबों का वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि डायट मेण्टर, बीओ एवं निरीक्षण में लगाये गये जिला स्तरीय अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान संघर्षशील विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करें एवं पैरेन्ट्स मीटिंग कर रजिस्टर का अवलोकन करें। उन्हांने सभी डायट मेन्टरों एवं बीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टी होने से पहले पैरेन्ट मीटिंग बुलायें, स्वयं मौजूद रहें, विद्यालयों में बच्चां की उपस्थिति बढ़ायें, सिलेबश को कबर करें, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ानें का प्रयास पूरे तन-मन एवं जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंने कहा कि सभी डायट मेंटर एवं बीओ संघर्षशील विद्यालयों का निरीक्षण सुबह 7ः30 बजे (विद्यालय खुलने के समय) करेंगे एवं इसके साथ ही अपनी लोकेशन भी भेंजेंगे। उन्होंने कहा कि बीडीओ एवं एडीओ गॉव भ्रमण कर वहां के प्रधानों एवं लोगों से बात कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्हांने कहा कि किसी भी दशा में बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम न होने पाये।
बैठक में डायट मेण्टर मूरतगंज के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। बैठक में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कस्तूरबा विद्यालय मूरतगंज का निर्माण कराया जा रहा है, किन्तु अभी तक 40 प्रतिशत ही पूर्ण हो पाया है, इसकी जानकारी दी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने माह जून तक इस कार्य को पूरा करानें के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्राइवेट स्कूलों में शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार स्कूलों में निःशुल्क एडमिशन लिया जा रहा है या नहीं, इसकी जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सर्घषशील व मध्यम प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों, बी0ओ0 डायट मेंटर के द्वारा लगातार निरीक्षण कर उन्हें सक्षम बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालायों मे बाउड्रीवाल सहित अन्य जो भी कायाकल्प के कार्य होने हैं, उसे एक माह के अन्दर पूर्ण करायें नहीं तो कठोर कार्यवाही की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक, कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराये जा रहें मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में चल रहें निर्माण कार्य को इस माह तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय सभी विद्यालयों में दोनों टैबलेट का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं, बच्चों को दीक्षा के कंटेंट दिखाए जा रहे हैं या नहीं, डिजिटल रजिस्टर के लिए प्रयोग किया जा रहा तो फंक्शनिंग में दोनों टैबलेट होने चाहिए एवं विद्यालय में मौजूद रहने चाहिए तथा इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करें, बच्चों का हित सर्वोपरि है, बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का अपार आईडी बनवाये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, डायट प्राचार्य निधि शुक्ला एवं बेसिक शिक्षाधिकारी श्री कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।