कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में आज दिनांक 01 में 2025 को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विकास खण्ड परिसर, मंझनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रेमचंद चौधरी उपस्थित रहें।
जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा जन समुदाय को संबोधित करते हुए संचालित विभागीय योजनाओं का लाभ लेने एवं श्रम विभाग में पंजीयन करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रू0-1500000/की धनराशि का प्रमाण पत्र भी माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा वितरित किया गया। साथ ही लगभग 75 मजदूरों का पंजीकरण कराया गया, 40 मजदूरों का नवीनीकरण कराया गया, 80 मजदूरों का मोबाइल नंबर जोड़ा गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मंझनपुर, पीडी, बीडीओ सरसवा, बीडीओ मंझनपुर के साथ-साथ सेवायोजन विभाग से डॉक्टर सुग्रीव सिंह, श्री विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक तथा श्रम विभाग से श्री धर्मेंद्र सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।