विद्युत विभाग की उदासीनता बेतहासा कटौती से बिलबिला उठे भरवारी वासी

 

*दस से चार बजे तक कटौती के बाद भी देर रात तक नही आई लाइट लोगो में विभाग के प्रति जबर्दस्त आक्रोश*

*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में पावर हाउस में कार्य किए जाने को लेकर सुबह 10 बजे बिधुत कटौती कर दी गयी जे ई ने कहा था कि 4 बजे विधुत सप्लाई शुरू हो जाएगी लेकिन रात 9 बजे तक बिधुत सप्लाई बहाल नही हुआ विधुत सप्लाई बहाल ना होने से नगर में हाहाकार मच गया बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं इस गर्मी में बिलबिला उठे है बिधुत कटौती से नगर में चारो तरफ हाहाकार मच गया है अधिकारी अब तो उपभोक्ताओं का फोन भी नही उठा रहे है विधुत कटौती से पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है जिससे नगर के लोगो के सामने बड़ी मुसीबत दिखाई पड़ रही है 6 घण्टे कटौती की बात कर विधुत अधिकारी अब जनता के साथ धोखा कर रहे है जिससे उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!