निराश्रित गौवंशों के भरण पोषण में सहयोग करते हुए अपने निकटतम गौआश्रय स्थल पर भूसा, हरा चारा, चोकर आदि दान देकर गौवंश की सेवा कर प्राप्त करें पुन्य लाभ

कौशाम्बी: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मा० मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सरकार की मंशानुरूप शीर्ष प्राथमिकता वाली निराश्रित गौसंरक्षण योजर्नान्तगत जनपद कौशाम्बी में 79 क्रियाशील गौशालाओं में वर्तमान में 10776 गोवंश संरक्षित हैं। जिसके भरण पोषण के लिए भूसा हरा चारा, चोकर, दाना की आवश्यकता होती है। प्रदेश सरकार गौवंश के पोषण के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। जिलाधिकारी के प्रयासो से 1539 कुन्तल भूसा अब तक दान में प्राप्त हो चुका है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी सम्मानित श्रद्वालु किसान भाइयों, पशु प्रेमियों, दान दाताओं सामाजिक संगठनों, उद्यमियों एवं समस्त सम्मानित नागरिक जनपद कौशाम्बी से अपील किया है कि आप इस कल्याणकारी कार्य के लिए अपने नजदीकी गौशालाओं में अधिकाधिक भूसा दान, हरा चारा देकर इस कार्य में अपना योगदान दें। आपका सहयोग न केवल गौ सेवा है, बल्कि यह समाज प्रकृति के प्रति आपकी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

जिला प्रशासन इस पुनीत कार्य में आप सभी के सहयोग का आकांक्षी है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियो से अपील की गयी कि संरक्षित किये गये निराश्रित गौवंशों के भरण पोषण में सहयोग करते हुए अपने निकटतम गौआश्रय स्थल पर आधिकाधिक भूसा, हरा चारा, चोकर आदि दान देकर गौवंश की सेवा कर पुन्य लाभ प्राप्त करे। यह दान खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी (ई०ओ०)/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी( मो० 7017303955) से सम्पर्क कर सहयोग कर सकते है। आपके द्वारा दान की गयी सामग्री का उपयोग केवल निराश्रित गौवंश के भरण पोषण के लिए किया जायेगा ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!