*33 के वी में मरम्मती करण को लेकर 30अप्रैल और 01 व 02मई 2025 तक सुबह 10 से 4 बजे शाम तक विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित।*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी पावर हाउस में 33 के वी सप्लाई बाधित कर कार्य किया जाएगा, जोकि विद्युत सप्लाई तीन दिन बाधित रहेगी भरवारी पावर हाउस के अवर अभियन्ता एन. एल. यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि 30 अप्रैल 01मई व 02मई को समय 10:00 से 4:00 बजे शाम तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी, उपखंड अधिकारी भरवारी के.एल.यादव ने मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वह समय से अपना आवश्यक कार्य कर लें ताकि उपभोक्ताओं को समस्या का सामना न करना पड़े 30अप्रैल 01व 02मई तक समय 10:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक विद्युत सप्लाई बाधित होने से जो भी उपभोक्ताओं को समस्या पहुंचेगी उस समस्या के लिए बिभाग ने कहा कि खेद है और 33 केवी की मरम्मत हो जाने के बाद विद्युत सप्लाई की बार-बार कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।