कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सौरई खुर्द विकास खण्ड सिराथू का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत मात्र एक शिक्षिका के सापेक्ष इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ममता सिंह उपस्थित पायी गयीं।
निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित कुल 112 बच्चों के सापेक्ष मात्र 78 बच्चे उपस्थित पाये गये। छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि छात्र उपस्थिति में वृद्धि किया जाय तथा नवीन नामांकन कराये जाने हेतु विशेष प्रयास किया जाये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि अभिभावकों को पी0टी0एम0 के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाय।
निरीक्षण के समय विद्यालय में एम0डी0एम0 के अन्तर्गत भोजन मीनू के अनुसार बनाया गया था, जिसकी गुणवत्ता को जिलाधिकारी द्वारा परखा गया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के कक्षा-6 एवं 07 में जाकर बच्चों की शैक्षणिक क्षमता का अवलोकन किया जिसमें बच्चों से गणित के कुछ प्रश्न लगवाए गए, जिस पर बच्चों द्वारा गणित के प्रश्नों को हल कर दिया गया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण में विद्यालय में बाउन्ड्री न होने के संदर्भ में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि भूमि का विवाद होने के कारण विद्यालय में बाउन्ड्री नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सिराथू को फोन करके मौके पर बुलाया गया और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को कहा गया कि आप बच्चों की क्लास देखो। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सिराथू से वार्ता कर निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही विवाद का निस्तारण कर विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाय।
इसके अतिरिक्त निरीक्षण में विद्यालय की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने एवं बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा तथा एम0डी0एम0 में गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने के निर्देश दिये गये।