03 वर्षीय अपह्रत बच्चे को किया गया सकुलश बरामद

थाना मरका पुलिस द्वारा 03 वर्षीय अपह्रत बच्चे को किया गया सकुलश बरामद । घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद

पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.02.2025 को थाना मरका पुलिस द्वारा 03 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम कुम्हेणा के रहने वाले जगजीवन ने दिनांक 17.02.2025 को अपने 03 वर्षीय बच्चे के दिनांक 16.02.2025 की शाम से गायब होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था ।

पुरानी रंजिश व पैसो के लालच में आकर पड़ोसी ने ही अपने पुत्र व साथियों संग मिलकर दिनांक 16.02.2025 को घटना को दिया गया था अंजाम

जिस पर थाना मरका पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे । जांच क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों आदि से पूछताछ करने पर बच्चे के अपह्रत होना पाया गया । जिसके क्रम में आज दिनांक 19.02.2025 को थाना मरका पुलिस द्वारा अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि घटना में शामिल 01 अभियुक्त अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

पूछताछ में अभियुक्त रामधनी वर्मा पुत्र मंगलवा द्वारा बताया गया कि 14 वर्ष पहले उसकी पुत्री को भगाने में पड़ोसी बेलाकली पत्नी जगजीवन के सहयोग की शंका को लेकर मै रंजिश मानता था इसी दौरान कानपुर का रहने वाला अरविन्द यादव पुत्र मुंशी यादव जिसका ससुराल गौरीताला मजरा मरका में है जिसे मै पहले से जानता था करीब 10 दिन पहले मेरे पास आया तथा बताया कि उसे एक छोटे बच्चे की जरुरत है एक व्यक्ति है जिनको कोई बच्चा नहीं यदि तुम व्यवस्था कर दो तो तुम्हे रुपये भी दुंगा । तभी अभियुक्त रामधनी वर्मा ने सोचा कि पड़ोस के रहने वाली बेलाकली के बच्चे को मै दे दूं तो उसे रुपये भी मिल जायेगे और उसका बदला भी पूरा हो जायेगा । इसी रंजिश के चलते अपने पुत्र व साथियों संग योजना बनाकर दिनांक 16.02.2025 की शाम मौका पाकर घटना को अंजाम दिया गया था ।

रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा

Leave a Comment

error: Content is protected !!