स्कूली बस से टकराकर पलटा पिकप वाहन, ड्राइवर कंडक्टर, स्कूली बच्चे बाल बाल बचे

पुल ,फ्लाईओवर, बायपास न बने होने से अझुवा हाईवे में प्रतिदिन हो रहे हादसे

अझुवा कौशांबी सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग नवीन मंडी समिति के सामने आज बुधवार सुबह 7 बजे बर्तन वाली जाली लादकर जा रहे पिकप चालक स्कूली बच्चों की सवारी बस में पीछे से भिड़ गया जिससे पिकप वाहन पलट गया।

जानकारी के अनुसार ऋषि पुत्र अनंतू रनिया कानपुर,हर्ष सिंह पुत्र रविन्द्र उज्जयिनी कानपुर पिकप वाहन में बर्तन वाली जाली लोड कर कोखराज क्षेत्र में किसी दुकानदार के यहां उतारने जा रहे थे आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग नवीन मंडी समिति के सामने सड़क किनारे खड़े स्कूली वाहन से टकरा कर पलट गया हालांकि इस टक्कर से जनहानि तो नहीं हुई किंतु व्यस्ततम मार्ग में वाहन पलटने से लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने किसी तरह वाहन को सीधा करवाया बहुत देर बाद पहुंची अझुवा चौकी पुलिस मामले को सुलझाने में जुट गई वहीं नगर वासियों के अनुसार चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है यदि राष्ट्रीय राजमार्ग में पुल फ्लाईओवर बायपास बना होता तो यह दुर्घटना भी नहीं होती हालांकि बस में बैठे स्कूली बच्चे,पिकप चालक आदि सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!