“चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…” पीएम मोदी की जनसभा में पोस्टर लेकर पहुंचा शख्स.

पीएम मोदी अब से कुछ ही देर में बिहार के मधुबनी पहुंचेंगे. यहां वे सीधा झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचेंगे. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पीएम मोदी के कार्यक्रम का स्वरूप बदल गया है. पीएम मोदी झंझारपुर में पहले भव्य रैली को संबोधित करने वाले थे. लेकिन, अब वे शोक सभा में शामिल होंगे. पीएम का यह बिहार दौरा महज 55 मिनट का है. इस दौरान उनका संबोधन सिर्फ 15 मिनट का होगा. पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई है. भीड़ में एक शख्स के हाथ में पोस्टर दिखा, जिसपर लिखा है “चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…”.

Leave a Comment

error: Content is protected !!