कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज आनलाइन प्राप्त आई0जी0आर0एस संदर्भो व स्टाम्प कमी के सम्बन्ध में स्थलीय तहसीलवार निरीक्षण के क्रम में तहसील मंझनपुर में प्राप्त आनलाइन आई0जी0आर0एस0 सदंर्भो का फीडबैक/भौतिक सत्यापन के अन्तर्गत नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह क्षेत्र करारी तहसील मंझनपुर व राजस्व निरीक्षक रामनरेश व लेखपाल ज्वाला सिंह बसंत कुमार व ए0आई0जी0 स्टाम्प कौशाम्बी महेन्द्र प्रताप मिश्र व सब रजिस्ट्रार नम्रता त्रिपाठी की उपस्थिति मे आई0जी0आर0एस0 संदर्भ सं0-20017425003112 शिकायकर्ता रामनारायण पटेल पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम-भैला मकदूमपुर परगना करारी तहसील मंझनपुर के द्वारा विपक्षी द्वारा किये गये अवरोध बास बल्ली को हटाये जाने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी। शिकायत की स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया तथा प्रश्नगत ग्राम की नवीन परती की भूमि पर अतिक्रमणियों के विरूद्ध उ0प्र0रा0सं0-2006 के तहत धारा 67 की कार्यवाही करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया। जांच के क्रम में संदर्भ सं0-40017425005198 शिकायतकर्ता लवलेश पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम-नेवारी परगना करारी तहसील मंझनपुर द्वारा दो आय प्रमाण गलत रिपोर्ट लगाकर जारी करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई है। शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि शिकायतकर्ता की समस्या का निराकरण करा दिया गया है। जारी प्रमाण पत्र सही पाया गया। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता रामलौटन पुत्र छोटे लाल के द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी है।
तहसील मंझनपुर द्वारा शिकायतकर्ता की सकल पारिवारिक आय के आधार पर आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जोकि सही पाया गया। इसके अतिरिक्त सदर्भ सं0-40017425000084 शिकायकर्ती प्रभा देवी पत्नी रामदीन निवासी-भैला मकदूमपुर परगना करारी तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के द्वारा अपनी संक्रमणीय आराजी की पैमाइस लेखपाल द्वारा न करने की शिकायत की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त शिकायत की जांच के क्रम में तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया। शिकायतकर्ती को अवगत कराया गया कि उ0प्र0रा0सं0-2006 की धारा 24 के तहत उप जिलाधिकारी मंझनपुर के न्यायालय में वाद योजित कर अनुतोष प्राप्त करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह, परगना करारी तहसील मंझनपुर व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।