पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

 

कौशांबी….22 अप्रैल मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी की ओर से पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के सदस्यगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं उपस्थित समस्त लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं वृक्षो की देखभाल करने हेतु निर्देशित भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त सी0डी0ओ0 आवास परिसर में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, कौशाम्बी,पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकारी, कौशाम्बी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह जानकारी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल ने दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!