चौरी चौरा ट्रेन के सामने गिरी किशोरी, इंजन व तीन डिब्बे उसके ऊपर से गुजर गए, मामूली चोटिल

भरवारी/कौशाम्बी:  कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन में सोमवार की रात 7.45 बजे जैसे ही कानपुर की तरफ से चौरी चौरा एक्सप्रेस भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तभी एक 16 वर्षीय किशोरी  चौरी चौरा एक्सप्रेस के सामने गिर गई,ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे उसके ऊपर से गुजर गए।

लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी। यात्रियों ने नीचे उतरकर किशोरी को बचाया। किशोरी ने अपनी पहचान नीलू के रूप में बताई। वह करारी थाना क्षेत्र के बधवां गांव के महेश सरोज की पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, किशोरी पिछले एक सप्ताह से रेलवे क्रॉसिंग के आसपास देखी जा रही थी। स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव ने बताया कि घटना के कारण चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही। इस दौरान किसी अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। किशोरी के सुरक्षित निकाले जाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!