प्रयागराज महाकुंभ में आई युवती की गला काटकर हत्या

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला काटकर हत्या, शव बाथरूम में मिला। कमरे की दीवारों पर खून के छींटे मिले हैं। युवती के साथ आया युवक फरार है।  मंगलवार रात 9 बजे दोनों ने झूंसी में एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया था। बुधवार सुबह जब किराएदार बाथरूम में गए तो वहां शव देखकर चीख पड़े। जिस जगह में शव मिला, उसमें कई किराएदार रहते हैं, उसका बाथरूम कॉमन है।

प्रयागराज महाकुंभ युवती हत्या: फिलहाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच गई है। दुकानदार और मकान मालिक से पूछताछ चल रही है। यह वारदात आजाद नगर इलाके की है। शव के पास कोई पहचान नहीं मिल पाया पर्स और मोबाइल है गायब। फिलहाल फरार युवक पर ही युवती की हत्या का शक है।

झूंसी इस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि जोड़े ने पति-पत्नी बताकर आजाद नगर इलाके में एक मकान में कमरा लिया था. मकान मालिक वहां नहीं रहता है. सामने का जनरल स्टोर चलने वाला ही उसे मकान की देखरेख करता है. युवक ने दुकानदार से कहा था कि हम लोग बहुत थके हैं. महाकुंभ में नहाने आए थे. हमें रात बिताने को एक कमरा दे दो. जब दुकानदार ने युवक से आईडी और फोन नंबर मांगा तो उसने कहा अभी देता हूं.यह कहकर फिर वह कमरे में चला गया. इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने युवती की हत्या का प्लान पहले से ही बना रखा था. अगर उसने आईडी और फोन नंबर दिया होता तो उसकी पहचान उजागर हो जाती।

घटना की जानकारी होने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां युवती का न तो कोई पर्स मिला और न ही मोबाइल, अन्य सामान गायब था. युवक की कोई आईडी भी नहीं मिली है. ऐसे में युवती कौन है? कहां से आई है कुछ भी अभी पता नहीं है. इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह का कहना है कि पहचान छिपाने के लिए युवक ने ऐसा किया है. उसने सारा सामान युवती की हत्या करने के बाद गायब कर दिया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. इस एरिया के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं. किराएदारों से पूछताछ चल रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!