सीमा विवाद को लेकर किन्नरों ने भरे चौराहे पर नग्न होकर किया प्रदर्शन

कौशांबी: जिले में जनपदीय सीमा विवाद को लेकर किन्नरों के बीच विवाद चलता रहता है एक बार फिर दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने सैनी कोतवाली के सामने चौराहे में सरेराह नग्न होकर प्रदर्शन किया किन्नरों द्वारा सरेराह प्रदर्शन को देख राहगीर अचंभित हो गए, वहीं किन्नरों का आरोप है कि लगातार शिकायती पत्र देने के बाद भी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। खुलेआम बीच सड़क पर नग्न होकर प्रदर्शन किए जाने से सभ्य समाज के लोग शर्मसार हो गए हैं मनमानी बधाई वसूली के मामले को लेकर किन्नर गुट में विवाद चल रहा है और मनमानी तरीके से बधाई की वसूली के चलते समाज के लोग भी परेशान हैं|

जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के सामने चौराहे में प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में आए दिन मंझनपुर क्षेत्र के किन्नर आकर के बधाइयां वसूलते हैं जब हम इसका विरोध करते हैं तो लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं साथ ही यह भी कहा कि इस विवाद के चलते अब तक कई जान भी जा चुकी हैं हमने इस मसले पर लगातार पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया किंतु पुलिस इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!