जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय चायल का औचक निरीक्षण कर आईजीआरएस सहित अन्य शिकायती पंजिका का किया अवलोकन

जिलाधिकारी ने समस्त स्टॉफ को कार्यालय में समय से उपस्थित होने एवं रात्रि निवास कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के दिये निर्देश

कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने, कार्यालय भवन की रंगाई पुताई करवाने एवं पत्रावलियों का रख-रखाव सूचीबद्ध तरीके से कराने के दियें निर्देश

कौशाम्बी:  जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज विकास खण्ड कार्यालय चायल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस सहित अन्य शिकायती पंजिका का अवलोकन किया, उन्होंने लम्बित शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दियें। उन्होंने समस्त स्टॉफ को कार्यालय में समय से उपस्थित होने एवं रात्रि निवास कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दियें। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सही न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने, कार्यालय भवन की रंगाई-पुताई करवाये जाने एवं पत्रावलियों का रख-रखाव सूचीबद्ध तरीके से कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय भवन के पीछे निर्माणाधीन खेल के मैदान को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा सेल में साफ-सफाई एवं फाइलों के ऊपर सम्बन्धित विवरण सूचीबद्ध तरीके से संरक्षित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ब्लॉक मिशन प्रबन्धन इकाई कार्यालय में साफ-सफाई एवं फाइलों के ऊपर सम्बन्धित विवरण सूचीबद्ध तरीके से संरक्षित कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियंता एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!