जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रयागराज: जनपद न्यायाधीश संतोष राय, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा मंगलवार को केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम,  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार, जेलर केंद्रीय कारागार व जिला कारागार मौजूद रहे। जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार में  चिकित्सालय, रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला जज एवं जिलाधिकारी ने रसोई घर में बंदियों को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन व नाश्ते का मीनू चार्ट के अनुसार जानकारी लेते हुए भोजन बनाने की व्यवस्था को देखा तथा कितने बंदियों के लिए एवं कितनी मात्रा में कौन सी चीज बन रही है, की जानकारी लेते हुए खाने की गुणवत्ता को परखा।

उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जनपद न्यायाधीश ने विचाराधीन कैदियों से बातचीत कर उनको प्राप्त हो रही लीगल सर्विसेज एवं उनके हिस्ट्री टिकट को देखते हुए सम्बंधित आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बीमारी, खान-पान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जनपद न्यायाधीश द्वारा कारागार परिसर में पेड़ पौधे लगाए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान करते हुए गार्डेनिंग, साफ-सफाई, खाने की गुणवत्ता हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!