कौशाम्बी पुलिस ने 13 ओवरलोड वाहनों को किया सीज, बड़ी कार्यवाहीं

 

डीएम,एसपी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्यवाही

पासर गैंग के सदस्यों का पर नजर रखते हुये चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

कौशाम्बी…जिलाधीकारी कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।मंगलवार 8 अप्रैल को परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी व थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत बालू/मोरंग लदे हुये ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान 13 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया। उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध में परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा भी नियमानुसार कार्यवाही की गयी। पासर गैंग के सदस्यों का पर नजर रखते हुये चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अवैध रूप से संलग्न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार आगे भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!