डी.डी.आर. प्राइवेट आई.टी.आई. कॉलेज में टेबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

*देवेश नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज में कुल 63 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया*

कौशाम्बी: मुख्यमंत्री जी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना “ विवेकानंद युवा सशक्तिकरण“ के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम जनपद के विभिन्न विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा अपने-अपने छात्रों को टैबलेट वितरण करके कराया जा रहा है।
इसी क्रम में डी.डी.आर. प्राइवेट आई.टी.आई. प्रशिक्षण संस्थान, महेशपुर रोड भरवारी कौशांबी में आज मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर द्वारा छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मा0 अध्यक्षा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजन एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, तथा छात्रों के जीवन में टैबलेट की उपयोगिता एवं शासन की डिजिटिलाईजेशन पहल के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय उपाध्याय जी ने छात्रों को टैबलेट का उपयोग सकारात्मक क्षेत्र में करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार मिश्रा, संरक्षिका सुश्री पुष्पा रानी विश्वास, अध्यापकों में रामशंकर वर्मा, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुकेश यादव ,राधेश्याम पाल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार देवेश नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज में टैबलेट वितरण किया गया, जिसमें संस्थान में पढ़ रहे जीएनएम/एएनएम के विद्यार्थियों के शैक्षिक क्षमता को मजबूत बनाने और उच्च स्तर पर अग्रसर होने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निःशुल्क टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक डॉक्टर अनूप द्विवेदी, प्रबंधक पवन पाल जी तथा प्रधानाचार्य महाराणा झांसी द्वारा कुल 63 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सहयोगी रविंद्र त्रिपाठी, मुन्ना यादव, विपिन, मोनिका, हेमलता डेहरिया, वैष्णवी, श्रद्धा, बबीता, प्रियंका, शीलू, अचिंत, जतिन सचान, सौरभ सचान, शाश्वत सिंह, आनंद यादव, अजय पाल, अंकित इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!