नगर के प्राचीन नई बाजार में श्री हनुमान मंदिर परिसर में खाटू श्याम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई।
भरवारी l नगर के नई बाजार स्थित प्राचीन श्रीहनुमान मंदिर में खाटू श्याम जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पुजारी सुरेश्वर नाथ शुक्ला व आचार्य वैभव मिश्रा द्वारा वेद मंत्रों द्वारा संपन्न कराई गई । नवनिर्मित खाटू श्याम दरबार मे स्थापित करने के लिए राजस्थान से लाई गयी बाबा खाटू श्याम की मूर्ति स्थापना के लिए पूजा पाठ किया गया।
श्री खाटू श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन पूजन के पश्चात हवन किया गया। हवन में भक्तों द्वारा पूर्ण आहुति देकर समाज, परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। भगवान का भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद भगवान के प्रथम दर्शन किए।
भरवारी में खाटू श्याम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई और 56 भोग लगाए गए l खाटू श्याम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिससे मंदिर में अब बाबा श्याम की उपस्थिति मानी जाती है l प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाबा श्याम को 56 भोग लगाए गए, जो भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में वितरित किए गए l खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है और वे भक्तों के लिए बहुत प्रिय हैं,खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर में है, जहाँ हर दिन दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं , यह मंदिर जिले का पहला मंदिर है l खाटू श्याम जी को गाय के दूध से बनी मिठाइयां और खीर चूरमा अत्यधिक पसंद है l
इस दौरान श्याम भक्त गौरव कुमार केसरवानी उर्फ मोनू, कैलाश चंद केसरवानी, अभिजीत केसरवानी, नितुल चौधरी, अरुण कुमार केसरवानी, डैनी, सागर केसरवानी, अजय केसरवानी सहित हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे l
भरवारी में बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन महोत्सव और विशाल भंडारा के चलते,नया बाजार का रास्ता किया गया डाइवर्ट l
भरवारी जाने में बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन महोत्सव और विशाल भंडारा आज आयोजित किया गया है,हनुमान मंदिर नया बाजार के बाहर संकीर्तन का आयोजन कियाबगया है जिसके चलते नया बाजार आने का रास्ता डाइवर्ट किया गया है,लोगोंको विशाल वाच के सामने वाली गली से जाने के लिए और सेवा सदन जाने वाली गली से आने के लिए रास्ता दिया गया है।भरवारी कस्बे में बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन महोत्सव और भंडारा का आयोजन किया गया है,श्याम मित्र मंडल भरवारी के तत्वावधान में आयोजित इस संकीर्तन महोत्सव में दिल्ली की भजन गायिका शिरकत करेंगी,वही पुराना बस स्टॉप के पास भंडारे का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के चलते रास्ता डाइवर्ट किया गया है।
श्याम मित्र मंडल भरवारी कौशांबी… पंडित रवि मिश्रा चित्रकूट धाम पूजा अर्चना कर बाबा श्याम का प्राण प्रतिष्ठा कराया। बाबा का श्रृंगार दिल्ली से आए हुए ऋषि ने किया। सुरेश अग्रवाल, शांतनु, उपांशु, नितेश अग्रहरि, अजय, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, अभिषेक जायसवाल, ऋषभ गुप्ता, अभिषेक मोदनवाल, अमन केसरवानी, प्रिंस केसरवानी, सत्यम, सागर, यश, दीपक वर्मा, अजय , निखिल, अतुल केसरवानी ,अमित,नमन, सहित तमाम श्याम प्रेमी रहे मौजूद|