किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन संपन्न

किसान दिवस मंझनपुर: कौशांबी…उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। डॉ0 नवीन कुमार शर्मा द्वारा कृषकों से खेती-बाड़ी पर संवाद स्थापित किया गया। डॉ नवीन कुमार शर्मा द्वारा कृषकों को विभिन्न फसलों यथा-गेंहू, सरसों, तरबूज की बुवाई तथा उर्द-मूँग की बुवाई के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सिराथू द्वारा कृषकों को बताया गया कि जो कृषक अलग-अलग फसलों का उत्पादन करना चाहते हैं, वो कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार से समय-समय पर उपलब्ध मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी के लिए समय-समय पर कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण कार्यक्रम कराये जाते रहते हैं। श्री समीर शुक्ला क्षेत्रीय विपणन अधिकारी द्वारा कृषकों को फसलोत्पादन के पश्चात क्रय केन्द्रों पर फसलों के विक्रय के लिए जानकारी प्रदान की गयी, इनके द्वारा बताया गया कि कृषक विभागीय वेबसाइट upfcs-gov-in पर पंजीकरण करके अपनी फसल को क्रय केन्द्र के माध्यम से विक्रय कर सकते हैं।लाल जी सरोज (सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा) द्वारा कृषकों को सरसों की फसल पर सल्फर के उपयोग के बारे में बताया गया जो कि कृषि रक्षा इकाईयों पर कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध करायी जाती है। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सिराथू द्वारा कृषक को सोलर पम्प योजना की जानकारी प्रदान की गयी कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषक को अपने पारदर्शी पंजीकरण संख्या के द्वारा ऑनलाइन 02 एच.पी./03 एच.पी./05 एच.पी./7.50 एच.पी./10 एच.पी. सोलर पम्प का आवेदन करना होता है, आवेदन के समय कृषक को रूपये-5000.00 ऑनलाइन टोकन मनी जमा करनी होती है।

टोकन कन्फर्म होने पर कृषक अंश चालान के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में जमा करना होता है। कृषक के पास 03/05 एच.पी. के सोलर पम्प हेतु लिए 06 इंच व 7.50/10 एच.पी. के लिए 08 इंच का बोर होना आवश्यक है। वर्तमान में सोलर पम्प के लक्ष्य प्राप्त के आवेदन की प्रक्रिया चालू है, इच्छुक कृषक बन्धु ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सिराथू अभयराज गुप्ता, लघु सिंचाई विभाग कुलदीप गुप्ता, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश कुमार, मण्डी समिति मंझनपुर हुबलाल, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी समीर शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी लालजी सरोज आदि अधिकारीगण एवं कृषि विज्ञान केन्द्र महगाँव से आये हुए वैज्ञानिक डॉ0 नवीन कुमार शर्मा तथा जनपद-कौशाम्बी के विभिन्न विकासखण्डों से आये हुए कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!