कौशाम्बी: तहसील चायल क्षेत्र मनौरी बाजार में नवरात्र पर्व के रामनवमी दिवस रविवार को रात्रि में मातारानी का भव्य जागरण कीर्तन हुआ सम्पन्न। मातारानी का जागरण-कीर्तन नव युवक जय माँ भगवती पूजा पाठ कमेटी व बाजार के व्यापारियों द्वारा नव दिवस मातारानी का दरबार लगाया गया था, जिसमे प्रतिदिन नियमानुसार मातारानी का विधिविधान से पूजा-पाठ किया गया व प्रतिदिन रात्रि में नौ बजे से बारह बजे तक कीर्तन -भजन का कार्यक्रम चला ,नवरात्र के अन्तिम दिवस रामनवमी अवसर पर शाम मातारानी का भव्य जागरण – कीर्तन एंव भक्ति झांकी का आयोजन किया गया जिसमें बाजार व आसपास के हजारो लोगो ने माँ जगदम्बा के दरबार में हाजरी लगाई
जागरण कार्यक्रम में प्रयागराज की सुप्रशिद्ध भजन गायिका लक्ष्मी गुप्ता ने मीठे मीठे भजनों के माध्यम में पंडाल में बांधा शमा व भक्ति भजनों से देवी भक्तों को मनविभोर कर दिया। जागरण कार्यक्रम मनौरी में थानाध्यक्ष पिपरी सिद्धार्थ सिंह व चायल चौकी इंचार्ज अजीत सिंह मयफोर्स रहे मौजूद, मनौरी मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को लिंक रास्तो से डायवर्जन कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
जागरण कार्यक्रम में नव युवक माँ भगवती पूजा-पाठ कमेटी के सदस्य रजत केसरवानी,पवन केसरवानी ,अजय केसरवानी, संजय केसरवानी, नीलू केशरवानी,अमन केसरवानी,रचित,किशन,वंश, पीयूष एंव हिमांशू केशरवानी,एडवोकेट राजीव केसरवानी, पंकज केसरवानी, अंकित केसरवानी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे|