आरोपियों के कब्जे से 10 स्वचालित अवैध पिस्टल .32 बोर, 4 तमंचा.315 बोर, 08 पिस्टल की खाली मैगजीन को किया गया बरामद।
प्रयागराज: नैनी कोतवाली पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने सोमवार को जरिए मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन अन्तर्जनपदीय असलहा तस्करों को पुराना टोल प्लाजा नैनी अंडर पास पुलिया के समीप से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध असलहों का जखीरा बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में नीरज मिश्र पुत्र सत्यदेव मिश्र निवासी मदरा मुकुन्दपुर थाना मेजा, सुनील दुबे पुत्र राम शिरोमणि दुबे उर्फ अमित दुबे निवासी हरसड़ थाना हलिया जनपद मीरजापुर और सत्य प्रकाश यादव पुत्र विजय नाथ यादव निवासी दोहरिया थाना मेजा शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए असलहा तस्कर नीरज मिश्र के कब्जे से बैग में 06 अवैध स्वचालित पिस्टल .32 बोर, 04 अवैध तमंचा .315 बोर एवं 08 पिस्टल की खाली मैंगजीन और बैंग के ऊपरी पाकेट से 700 रूपए, सुनील दुबे के कब्जे से 02 अवैध स्वचालित पिस्टल .32 बोर व सत्य प्रकाश यादव के कब्जे से 02 अवैध स्वचालित पिस्टल .32 बोर बरामद किया गया है। जबकि एक अन्य शातिर अपराधी एवं असहला तस्करों का सरगना विपिन दुबे निवासी खानपुर थाना मेजा के खिलाफ नैनी कोतवाली में मुअसं- 167/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए असलहा तस्करों ने बताया कि वह सभी विपिन दुबे से पिस्टल 26,000/ रुपए व तमंचा 3500/ रुपए की रेट में लेते थे। इसके पूर्व में भी हम लोगों के द्वारा अन्य जनपदों में विपिन के द्वारा बताए गए लोगों को पिस्टल व तमंचा सप्लाई कर चुके हैं। हम लोग पिस्टल 30,000/ रुपए व तमंचा 4500/- रूपए की रेट में बेचते हैं। अपना कमीशन काटकर शेष रुपये विपिन को दे देते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिए।
वहीं डीसीपी यमुनानगर ने अवैध असलहा के जखीरा को बरामद करने वाली टीम एसओजी यमुनानगर और नैनी कोतवाली पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में। एसओजी यमुनानगर जोन प्रभारी उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चालक दिनेश सिंह, कांस्टेबल रंजीत यादव, आकाश दीप, जसवीर सिंह, सिद्धेश्वर पाण्डेय, मनोज कुमार और नैनी कोतवाली से संबंधित सीनियर सब इंस्पेक्टर अरविन्द कुशवाहा, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव ,धर्मेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल सोनू यादव, जगदीश यादव, संदीप कुमार सहित सर्विलांस सेल यमुनानगर प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, कांस्टेबल अजय सिंह और रवि कुमार यादव शामिल रहे।