मां शीतला को लगाया गया 56 प्रकार का भोग, मां की एक झलक पाने को आतुर दिखे श्रद्धालु भक्त

कौशाम्बी:  51 वी शक्ति पीठ कड़ाधाम में नवरात्रि के नवें दिन श्रद्धालु भक्तों ने मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की।देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव को मां सिद्धिदात्री कृपा से ही सिद्धियां प्राप्त हुई थी। इसलिए मां के इस स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व है।वहीं शनिवार को मध्यरात्रि 12 बजे कड़ा धाम में मां शीतला का पंडा समाज व मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा भव्य श्रृंगार पूजा आयोजित किया गया।जहां पर अष्टमी व नवमी तिथि मध्य रात्रि 12 बजे माता शीतला का भव्य महाश्रृंगार हुआ और मां को 56 प्रकार का भोग लगाया गया।महा श्रृंगार पूजा आरती देखने के लिए  भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त कड़ा धाम पहुंचे और मां शीतला के  दर्शन की एक झलक पाने को लालयित दिखे।

नवरात्रि तिथि के अष्टमी व नवमी को शुकवार की  सुबह से ही कड़ा धाम के विभिन्न घाट कालेश्वर घाट, कुबरीघाट,हनुमान घाट आदि घाटों पर स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त कड़ा धाम पहुंचे और श्रृद्धालू भक्तों ने अपने अपने तीर्थ पुरोहितों के यहां से हलवा पूड़ी बनाकर मां शीतला को अर्पित किया और पूजन हवन के बाद जगह जगह समस्त कड़ा धाम क्षेत्र में कन्या पूजन कर हलवा पूड़ी खिलाकर श्रद्धालु भक्तो ने कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।वहीं पर कड़ा धाम मन्दिर परिसर पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा जगह-जगह हलवा, पूड़ी,फल आदि का प्रसाद वितरण कराया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!