पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह उर्फ बंटी, 33 मुकदमों में वांछित

 

वाराणसी: जिले के रजला गांव में गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात अपराधी राजेश सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया। चोलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर राजेश वाराणसी, जौनपुर और सोनभद्र में हत्या का प्रयास, लूट और अन्य गंभीर मामलों में कुल 33 मुकदमों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लग गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की शुरुआत बुधवार रात हुई, जब तेवर गांव निवासी नितेश सिंह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। लालपुर क्षेत्र में वाहन ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में कार सवार दो बदमाशों ने नितेश के सिर पर लोहे की चेन से वार किया और फिर जबड़े पर गोली मार दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस को गुरुवार रात कार संदिग्ध हालत में गोइठहां क्षेत्र में दिखाई दी।
लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक और उनकी टीम ने वाहन की घेराबंदी की, लेकिन चालक आजमगढ़ रोड की ओर भाग निकला। सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और चोलापुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम ने फोर्स के साथ रजला गांव के पास चेकिंग शुरू की।
भागते समय कार गोमती नदी की रेत में फंस गई। आरोपी राजेश ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से एक तमंचा, कारतूस, कार, मोबाइल और 510 रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ में राजेश ने कबूल किया कि बुधवार की रात उसका एक युवक से विवाद हो गया था, जिसने बाइक कार के आगे खड़ी कर दी थी। गुस्से में उसने असलहा निकालकर युवक के मुंह पर गोली चला दी।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और फरार साथी रंजीत सेठ की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!