चित्रकूट: मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई. एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए बने ओवरब्रिज में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बिजली के तारों में अचानक आग लगने की सूचना पर पहुंची RPF ने दमकल विभाग के साथ मिलकर आग पर काबू पाया है.
चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे जक्शन स्टेशन अज्ञात कारणों के चलते बिजली के तारो में अचानक आग लगने से प्लेटफार्म में यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई सूचना पर पहुचे RPF बल ने अग्नि शमयक से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है|
घटना शनिवार सुबह लगभग 7:00 बजे हुई. चित्रकूट जनपद के प्रमुख रेलवे स्टेशन मानिकपुर में ओवरब्रिज के सहारे आ रहे बिजली के तारों में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसको देख मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में खड़े यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.फिलहाल रेलवे स्टेशन में रखे अग्निशमन यंत्रों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई. आरपीएफ थाने में मौजूद अग्निशमन यंत्रों के साथ पहुंची आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के वेंडर्स के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग के चलते किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
रेलकर्मियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को मदद के लिए फोन किया गया. कई बार फोन लगाने के बावजूद फोन नहीं लगा. करीब 30 मिनट बाद लगे फोन के बावजूद 45 मिनट होने को आए पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची.
मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री विनोद कुमार आरख ने बताया कि पहले आग धीरे-धीरे सुलग रही थी, जहां मेरे द्वारा रेलवे कर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई पर किसी ने भी आग बुझाने की जहमत नहीं उठाई और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया.
कर्वी चित्रकूट निवासी अजीत केसरवानी ने बताया कि वह दिल्ली से रीवा के लिए सफर कर रहे अपने रिश्तेदारों को नाश्ता पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था. प्लेटफार्म पार करने के लिए जैसे ही रेलवे के पुल पर चढ़ा तो वहां आग लगी हुई थी. यात्री जोर-जोर से चिल्ला रहे थे.
कुछ पुलिसकर्मी तमाशबिन बने आग देख रहे थे पर किसी ने भी आग बुझाने की कोशिश नहीं की, जबकि एक ट्रेन खड़ी हुई थी और उसके पहले एक ट्रेन निकल भी चुकी थी. ऐसे में कोई भी बड़ी अनहोनी घट सकती थी. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे का पुल लोहे से बना हुआ है. यात्री लोहे के पुल पर चढ़ने से ऐतराज कर रहे थे कि कहीं पुल में भी करंट न उतर आए.
मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक शिवेश मालवीय ने टेलीफोनिक वार्ता में बताया कि उन्हें 07:50 पर आग लगने की सूचना मिली थी जो रेलवे के पुल से गई बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी. जहां रेल कर्मियों और आरपीएफ की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. रेलवे स्टेशन और उसके परिसर में शांति कायम है|