किसान का शव चित्रकूट जनपद के रेलवे लाइन पर मिला
भरवारी कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा निवासी नरेश का शव जैसे ही उसके घर आया परिजनों ने शव को राम वन गमन मार्ग के बिसारा पेट्रोल पंप (दशरथपुर) के सामने सैकड़ो लोगों के साथ मिलकर शाम 5.30 बजे से चक्काजाम कर दिया।
*किस लिये हुआ चक्काजाम*
जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव के अधेड़ किसान की चित्रकूट में हत्या कर दी गई ,जमीनी विवाद में हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया गया, रेलवे ट्रैक पर दो हिस्से में बंटा हुआ शव मिला है, मृतक की शर्ट में टेलर का लेबल और मोबाइल नंबर से शिनाख्त हुई है, कर्वी थाना पुलिस ने टेलर को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हुआ और सड़क जाम कर मुकदमा लिखे जाने तक आन्दोलन करने की बात हुई।
सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नामजद मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार करने की जिद पर अड़े रहे, मौके पर पहुंचे कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने मृतक के लड़के सूरज की तहरीर पर सदर कोतवाली कर्वी चित्रकूट प्रभारी को तहरीर भेज कर मुक़दमा दर्ज कराने की बात कही लेकिन परिजन नहीं माने, सूचना पर सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सीओ ट्रैफिक, एसडीएम सिराथू मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया और कहा कि चक्काजाम खोल दीजिए, लेकिन परिजन जिद पर अड़े रहे किं जब तक मुक़दमा दर्ज नहीं होगा सभी यही पर रहेंगे, रात 7.20 बजे परिजन माने तब जाके 1घंटे 50 मिनट बाद चक्काजाम खुल सका l