भाजपा स्थापना दिवस को दिव्य और भव्य तरीके से मनाएगी – जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य

कौशांबी…भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने आगामी भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम के निमित्त आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर विस्तृत जानकारी को साझा किया।

आयोजित कार्यशाला को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया कि आगामी 06 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा साथ ही अपने कार्यालय की सजावट करना है व मिठाई बांटेंगे कार्यालय एवं अपने अपने घरों पर भाजपा के ध्वज को ध्वजारोहण करना है ध्वज के साथ सेल्फी लेना है एवं सोशल मीडिया में पोस्ट करना है एवं 07 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय एवं भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है घरों पर ध्वज फहराकर स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाना है व शोशल मीडिया पर पोस्ट करना है।

मण्डल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता गांव शहर वार्ड में प्रवास करेंगे जिसमें जिला पंचायत सदस्य, सभासद,सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि प्रवास करेंगे साथ ही विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलना और चर्चा करना है व ये भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 06 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए इस अप्रतिम कार्यकाल के मध्य ही आगामी महीने में भाजपा का 45 वाँ स्थापना दिवस बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना है ऐसे तमाम बातों को विस्तार से बताया इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर, सह संयोजक व जिला मंत्री शीलू पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, उमेश केसरवानी,जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल,जिला महामंत्री संजय जायसवाल, जय प्रकाश विश्वकर्मा,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य, हुबलाल दिवाकर, सहित मण्डल अध्यक्षगण, मण्डल महामंत्रीगण, कार्यकर्तागण, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!