जिलाधिकारी ने की राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 व राम वन गमन मार्ग परियोजना के अधिकारियों के साथ निर्माण की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731ए राम वन गमन मार्ग परियोजना के चल रहें निर्माण कार्य के प्रगति की सराहना

जिलाधिकारी ने राम वन गमन मार्ग पैकेज-3 व पैकेज-4 के अन्तर्गत निर्माण कार्य को बारिश से पहले माह-जून तक पूर्ण कराने के दियें निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 को चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) चौड़ीकरण परियोजना व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731ए राम वन गमन मार्ग परियोजना के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की समीक्षा बैठक गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) चौड़ीकरण परियोजनान्तर्गत मौजा-कसिया स्थित मंदिर को स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में मंदिर पुजारी व स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित कर सर्विस रोड व ड्रेनेज कार्य को पूर्ण कराने के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने सैनी अण्डर पास के नीचे टैक्सी स्टैण्ड की व्यवहार्यता व संभावनाओं पर अध्ययन के लिए एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्हांने कोखराज टोल प्लाजा पर दुर्घटना की सम्भावनाओं को देखते हुए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731ए राम वन गमन मार्ग परियोजना की समीक्षा के दौरान चल रहें निर्माण कार्य के प्रगति की सराहना की तथा पैकेज-3 व पैकेज-4 के अन्तर्गत निर्माण कार्य को बारिश से पहले माह-जून तक अवश्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान सड़क के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होगी एवं सड़क के खराब होने की भी सम्भावना बनी रहेंगी, जिससे सड़क के निर्माण कार्य को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण करा लिया जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति (एन.एच.ए.आई.) श्री एस.पी.वर्मा, परियोजना प्रबन्धक (तक०) मो० जैद, भा.रा.रा.प्रा.. कानपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!